41 strange things in saudi arabia’ you probably don’t know!

in saudi arabia बहुत सारे लोग सऊदी अरब के इतिहास, रीति-रिवाजों और सांस्कृतिक tidbits से परिचित हैं, लेकिन शायद, यह सब नहीं जानते जो आज हम इस आर्टिकल के जरिये बताने जा रहे हैं।

आप शायद सऊदी अरब के बारे में इन अन्य बातों को नहीं जानते, इसे देखें

41 strange things in saudi arabia

सऊदी (in saudi arabia) के राजा की आधिकारिक पदवी “दो पवित्र मस्जिदों का संरक्षक” है | जनवरी 2015 से सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद यहा के राजा हैं।

41 strange things in saudi arabia
हरम शरीफ-मदीना मुनाव्रह

सऊदी अरब का क्षेत्रफल 21,49,690 वर्ग किमी है जो इसे क्षेत्रफल के लिहाज से विश्व का 13वा बड़ा देश बनाता है।

area of ​​Saudi Arabia is 21,49,690

सऊदी अरब के Kingdom Tower का निर्माण कार्य 2014 से शुरू हो गया है जो बुर्ज खलीफा की ऊँचाई को पछाड़ते हुए नई सबसे ऊँची इमारत बन जायेगी जिसकी उंचाई 1 किमी होगी जो बुर्ज खलीफा से 183 मीटर ऊँची होगी।

Kingdom Tower
Kingdom Tower

विश्व का ऐसा सबसे बड़ा देश होने के बावजूद in saudi arabia एक भी नदी नहीं है।

वर्ष 2000 की वर्ल्ड बैंक रिपोर्ट के अनुसार जनसंख्या के लिहाज से प्रति व्यक्ति मौत के मामले में सऊदी अरब उन देशो में आता है जहा ड्राइव करना खतरनाक है इन देशो में मलेशिया ,थाईलैंड और साउथ अफ्रीका भी इसी श्रेणी में आते है।

Drive death, in Saudi Arabia

2012 से सऊदी अरब ने सरकारी दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान पर प्रतिबन्ध लगा दिया है | एक आंकड़े के अनुसार सऊदी अरब विश्व में तम्बाकू का आयात करने वाला चौथा बड़ा देश है और सऊदी लोग सिगरेट पर प्रतिदिन लगभग 500 रूपये खर्च करते है।

smoker death, in Saudi Arabia

रियाद का ऊंट बाजार विश्व का सबसे बड़ा ऊंट बाजार है जहा प्रतिदिन 100 ऊंट बिकते है।

camel market of Riyadh
camel market of Riyadh

सऊदी अरब में मृत्युदंड के रूप में सर कलंक करने की प्रक्रिया को अब लगभग खत्म किया जा चूका है क्योंकि देश में सर कलंक करने वाले तलवारबाजो के कमी हो गयी थी।

In Saudi Arabia, the process of slandering as a death sentence has almost been abolished as there was a shortage of swordsmen in the country.

Capital punishment, in saudi arabia

अरब प्रायद्वीप विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप (Peninsula) है जो चारो ओर से रेगिस्तान से गिरा है।

peninsula, in saudi arabia

सऊदी अरब एक शराब निषेध प्रदेश है जहा शराब पीना कानूनन अमान्य है हालांकि शौकिया बियर और शराब निर्माण यहा का लघु उद्योग है जहा से ब्लैक मार्किट के जरिये लोगो तक शराब पहुचती है।

drinking alcohol, in saudi arabia

11 सितम्बर 2001 को अमेरिका में हुए आतंकवादी हमले में शामिल 19 आरोपी हाईजैकर में से 15 सऊदी अरब से आये थे।

World Trade Center collapsed following the Sept. 11 terrorist

समलैंगिक गतिविधि (Homosexual activity) को सऊदी अरब में अपराध माना जाता है जिसके लिए सजाये मौत का प्रावधान है और अतिरिक्त सजा के तौर पे अपराधी के जिस्मानी अंगो को जनता के सामने काट दिया जाता है।

Homosexual activity

जन्म-नियन्त्रण (Birth control) सऊदी अरब में अमान्य है।

Birth control

सऊदी अरब (Saudi Arabia) में विवाह समारोह का आयोजन पुरुषो और महिलाओं के लिए अलग अलग रखा जाता है | हालांकि किसी एक मौके पर दूल्हा दुल्हन एक साथ आते है।

marriage in saudi arab

Death of a Princess in saudi arabia

सऊदी अरब पर शाषन कर रहे परिवार अल साउद ने Death of a Princess नामक documentary को बनने से रोकन के लिए US$500 मिलियन खर्च कर दिए लेकिन वो सफल नही हुए और documentary बनकर रही जिसमे 1978 में राजकुमारी मिशाल की हत्या के बारे में बताया गया है।

Death of a Princess saudi arabia

In saudi arabia is still completely dependent on the monarchy

सऊदी अरब अभी भी पूर्णत: राजतन्त्र पर निर्भर है और विश्व में अंतिम महत्वपूर्ण राजतन्त्र है | सऊदी अरब पर अल सउद परिवार 23 सितम्बर 1932 से शाषन कर रहा है।

Saudi Arabia is still completely dependent on the monarchy

फ़ोर्ब्स पत्रिका के अनुसार सऊदी अरब का राजा अब्दुल्ला संसार का आठवा सबसे शक्तिशाली व्यक्ति और और विश्व का सबसे शक्तिशाली मुस्लिम है।

Forbes magazine

गैर मुस्लिम लोगो को सऊदी अरब की नागरिकता नही मिल सकती है और सऊदी अरब में गैर मुस्लिम पूजा स्थलो पर भी प्रतिबन्ध है।

Non muslim in saudi arabia

संयुक्त राष्ट्र संघ के 2013 के एक आंकड़े के अनुसार सऊदी अरब के कुल आबादी में से 30 प्रतिशत से भी ज्यादा अप्रवासी (Immigrants) है।

United Nations organisation

1503 में इटली निवासी लुडोविका दे वर्थेमा मक्का में प्रवेश करने वाला पहला गैर मुस्लिम था जिसने तीन सप्ताह तक काबा में गुलाम बनकर बिताए और तीर्थयात्रीयो की सुरक्षा करता रहा | वो बिना किसी घटना के मक्का से तो निकल गया लेकिन यमन में अरबी भाषा भूल जाने की वजह से पकड़ा गया | उस तुरंत जेल में डाल दिया गया लेकिन वहा से भी तीन महीने बाद वो किसी तरह से बच निकला | उसे सुल्तान की ही किसी दासी नबाहर निकलने में मदद की थी।

सऊदी अरब (Saudi Arabia) के मजदूर वर्ग में से 80 प्रतिशत मजदूर दुसरे देशो से है।

worker In saudi arabia
The King’s Cup camel race in saudi arabia

सऊदी अरब में प्रतिवर्ष अल-जेनानदरिया नामक उत्सव के दौरान होने वाली ऊंट दौड़ में 2000 प्रतिभागी भाग लेते है जिसे The King’s Cup कहा जाता है जिसमे 19 किमी की दौड़ होती है।

The King’s Cup Camel race in saudi arabia

सऊदी मीट में सबसे पसंदीदा व्यंजन Baby camel है जिसे जेद्दाह और जेजाज़ में काफी पसंद किया जाता है।

meat in saudi arabia

सऊदी अरब (Saudi Arabia) को इस्लाम का जन्मस्थल है जो इस्लाम के दो पवित्र स्थलों मक्का और मदीना का घर भी है।

The birthplace of Islam

मुस्लिम दुनिया के किसी भी कोने में हो लेकिन नमाज पढ़ते वक्त उनका चेहरा काबा की तरफ होना चाहिए।

Namaz
real estate in saudi arabia

सऊदी अरब (Saudi Arabia) की जमीनों में 2003 से 2008 के बीच भयंकर उछाल आया | मक्का में तो Grand Mosque के नजदीक वाली जमीन की कीमत 60 लाख रूपये प्रति वर्ग मीटर तक पहुच गयी | इस हिसाब से शायद विश्व की सबसे महंगी जमीनों में इसका Iनाम आ गया होगा। 

real estate in saudi arabia

सऊदी में किंवदती प्रचलित हा कि जब विंस्टन चर्चिल सऊदी अरब और जोर्डन के बीच सीमा तय कर रहे थे तब ज्यादा शराब पीने की वजह से उनको हिचकी आ गयी तो उनका हाथ फिसल गया और उन्होंने हजारो वर्ग किमी वाली कम कीमती जोर्डियन जमीन को सऊदी अरब के हिस्से में डाल दिया | इसी वजह से इस भूखंड को Winston’s Hiccup के नाम से जाना जाता है। 

Winston Churchill

आधिकारिक रूप से सभी सऊदी निवासी मुस्लिम है जिसमे से 15 प्रतिशत शिया मुस्लिम है जो सऊदी अरब के पूर्वी प्रान्तों में निवास करते है

Saudi resident
women driving in saudi arabia

सऊदी के शहरों में आधिकारिक रूप से औरतो के वाहन चलाने पर पाबंदी है जो 1990 में औपचारिक कानून बन गया | सऊदी और विदेशी महिलाओं को केवल विदेशी तेल कारखानों के अंदर वाहन चलाने की अनुमति है 

women driving in saudi arabia

आधिकारिक तौर पे सऊदी महिलाओं को पति की इजाजत के बिना विदेश यात्रा की अनुमति नही है

Travel abroad

परम्परा के अनुसार गैर मुस्लिमो को सऊदी अरब की सीमा के अंदर दफन नही किया जा सकता है हालांकि 2012 में सऊदी अरब में दफनाने के नियमो में निश्चित परिस्थितियों में आसानी की है

Burial in saudi arabia

फारस की खाड़ी (The Persian Gulf) जैसा कि मध्यपूर्व के सभी नक्शों में दिखाया जाता है को सऊदी अरब में अरब की खाड़ी (Arabian Gulf) के नाम से जाना जाता है

The Persian Gulf

लगभग 95 प्रतिशत से ज्यादा सऊदी अरब की जमीन पर रेगिस्तान या अर्ध-रेगिस्तान है जो विश्व के सबसे रेगिस्तान में बने घरो का देश भी है

The desert in saudi arabia
television debut in saudi arabia in 1965

शेख फैसल ने 1965 में पहली बार सऊदी अरब में टीवी की शुरवात के | हालांकि धार्मिक कट्टरपंथी टीवी लाने के विरोध में थे क्योंकि वो इसे कामुक (salacious) मानते थे | 1975 में शेख फैसल के एक भतीजे को टीवी स्टेशन पर हमले के दोष में पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी | इन्ही कारणों से 1975 में खुद शेख फैसल को उसके मृत भतीजे के भाई ने मार दिया जिसे बाद में अपने इस कृत्य के लिए मृत्युदंड मिला

television debut in saudi arabia in 1965

इस्लाम ,विश्व में सबसे अधिक माना जाने वाला अंतिम धर्म था जिसकी शुरुवात 7वी सदी में अरब प्रायद्वीप में ही हुआ था | यह ईसाई धर्म के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है

Peninsula
Masjid al-Nabawi in saudi arabia

पैगम्बर मुहम्मद द्वारा सऊदी अरब में बनाई गयी मस्जिद अल-मस्जिद अल-नबावी को मुस्लिमो द्वारा दुसरी सबसे पवित्र मस्जिद माना जाता है

Prophet Muhammad was born 570 AD makkah in saudi arabia

इस्लाम केवल अकेले पैगम्बर मुहम्मद की प्रेरणा से निर्मित था जिसे बाद में विद्वानों और लेखको ने अपना समावेश कर परिवर्तन किया | पैगम्बर मुहम्मद का जन्म 570 ईस्वी में सऊदी अरब के मक्का में एक गरीब परिवार में हुआ था | विश्व में सबसे पवित्र इस्लामिक शहर माने जाने के कारण सऊदी अरब में पुरे विश्व से लोग हज के लिए आते है और मक्का में प्रत्येक मुस्लिम जीवन में एक बार हज की यात्रा जरुर करता है

Prophet Muhammad was born 570 AD makkah in saudi arabia

हजर-अलअस्वद (काला पत्थर) को इस्लाम में सबसे पवित्र चीज माना जाता है जो काबा में पत्थर से बना 13 मीटर ऊँची इमारत है

Hazar-Aswad

सऊदी अरब (Saudi Arabia) में इनकम टैक्स की जगह जकात लिया जाता है जो सम्पति पर 2.5 प्रतिशत होता है

Income Tax in saudi arabia

2009 में शेख अब्दुल्ला ने नारी शिक्षा के लिए डिप्टी मिनिस्टर नूर अल फाएज को बनाया जो सऊदी अरब सरकार के इनर सर्किल की पहली महिला मंत्री थी 

Female education in saudi arabia

सऊदी अरब ने ना केवल नागरिक पुलिस बल है बल्कि मुतावीन नामक एक धार्मिक पुलिस बल भी है जो सऊदी समुदायों के शुद्धिकरण का कार्य करते है।

Civil police in saudi arabia

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *